Whatsapp चैनल कैसे बनाए

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको whatsapp channel Kaise Banaye के बारे में जानकारी देंगे।

Whatsapp वर्ल्ड में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले मैसेंजर एप्प में से एक है।

Whatsapp आपको चैट , Status , वीडियो और वॉइस कॉल करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है।

Whatsapp अपने प्लेटफार्म को और भी ज्यादा पब्लिक ओरिएंटेड बनाने के लिए New New फीचर को जोड़ रहा है।

जैसे की हालही में Whatsapp ने Whatsapp Pay के फीचर को ऐड किया है जो आपको सुगम पैसे के लेन देन में मदद करता है।

Just अभी Whatsapp ने एक अन्य नए फीचर Whatsapp Channel को भी अपने Interface में जोड़ा है।

इस फीचर के बारे में हम आज की पोस्ट में विस्तार से जानेंगे। में आपको डिटेल में बताऊंगा की यह फीचर है क्या।

आप कैसे इस फीचर को Use कर सकते है। इस फीचर को use करने से आपको क्या क्या फायदा होने वाले है।

सारी जानकारी आपको आजकी पोस्ट में विस्तार मिलने वाली है।

चैनल फीचर को whatsapp से पहले अन्य प्लेटफार्म पर Use किया जा रहा है।  Example के तोर पर यूट्यूब चैनल हुआ , टेलीग्राम चैनल हुआ।

आप चैनल फीचर को ऊपर बताए गए प्लेटफार्म पर पहले भी उपयोग कर चुके है।

अब आपको यह फीचर whatsapp पर कैसे उपयोग करना है। वह हम आज सीखेंगे।

મહત્વપૂર્ણ લિંક

મોબાઈલ નંબર પરથી મતદારની વિગત જાણવા માટે અહીં ક્લિક કરો

મોબાઈલ નંબર નો ઓપ્શન પસંદ કરવા માટે આ ઈમેજ જોઇ લેવી

મહત્વપૂર્ણ લિંક

ચૂંટણી કાર્ડ પરથી મતદારની વિગત જાણવા માટે અહીં ક્લિક કરો

મહત્વપૂર્ણ લિંક

તમારો ભાગ નંબર, અનુક્રમ નંબર અને અન્ય વિગતો જોવા અહીં ક્લિક કરો

મહત્વપૂર્ણ લિંક

ચૂંટણી કાર્ડ(એપિક) નંબર નાખો એટલે તમારું નામ,બુથ, ક્રમાંક, અને ક્યાં મતદાન કરવા જવા નું છે એની વિગતો ઓનલાઈન જોવા અહી ક્લિક કરો

મહત્વપૂર્ણ લિંક

તમારા ગામની લેટેસ્ટ મતદાર યાદી ડાઉનલોડ કરવા અહીં ક્લિક કરો

Whatsapp Channel Kya Hai –

दोस्तों , जिस प्रकार से आप Facebook पर Pages बनाते है और टेलीग्राम पर चैनल उसी प्रकार से Whatsapp एक नया फीचर लेकर आया है।

इस फीचर के माध्यम से आप Whatsapp पर चैनल बना सकते है। लोगो आपके कंटेंट को देखकर चैनल को ज्वाइन कर सकते है।

आप अपने चैनल पर पोस्ट , मैसेज , Announcement , वीडियो और ऑडियो कंटेंट को शेयर कर सकते है।

जिस प्रकार से फेसबुक पेज और टेलीग्राम चैनल कार्य करता है। उसी प्रकार से Whatsapp चैनल भी कार्य करता है।

Whatsapp Channel Features –

Whatsapp Channel के माध्यम से आप देश विदेश के फेमस व्यक्ति, प्रसिद्ध न्यूज़, पोर्टल ,प्रसिद्ध ब्लॉग , वेबसाइट ,

राजनीति,  प्रसिद्ध यूट्यूब, राजनेता, लेखक ,एवं अन्य सभी की वेबसाइट के चैनल को आप लोग देख सकते हैं।

अगर आपको किसी चैनल का कंटेंट पसंद आता है तो आप उस चैनल को फॉलो भी कर सकते है।

Important Link

Hotstar live cricket Click Here

Whatsapp चैनल कैसे बनाए –

1 ) सबसे पहले अपने whatsapp को अपडेट कर ले।

2 ) अब आपको Whatsapp को ओपन करना है। टॉप में आपको अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा , क्लिक करे।

3 ) अब आपको नेक्स्ट पेज में + आइकॉन के ऑप्शन पर क्लिक करना है और New Channel ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

4 ) अब आपके सामने Get Started का ऑप्शन आएगा , क्लिक करे।

5 ) अब आपके सामने चैनल नाम डालने का ऑप्शन आएगा , चैनल नाम डाले और Proceed पर क्लिक करे।

6 ) अब आपको अपने चैनल को Customise करना है जैसे – चैनल का डिस्क्रिप्शन डालना है और चैनल आइकॉन डालना है।

7 ) फाइनली आपको क्रिएट चैनल पर क्लिक करना है।

सारे स्टेप्स पुरे करने के बाद आपका चैनल बन जायगा।

Whatsapp Channel बनाने के लिए क्या-क्या करना होगा? –

दोस्तों , whatsapp ने हाल ही में यह फीचर Publicly लांच किया है। परन्तु इस फीचर को यूज़ करना इतना आसान नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top